पाकिस्तान से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट्स और तथ्य  

पाकिस्तान से जुड़े चौंकाने वाले फैक्ट्स Amazing And Weird Facts About Pakistan 

हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान को भारत के पश्चिम दिशा में है यह 1947 से पहले अखंड भारत का एक भाग था  पर अंग्रेजो ने जाते जाते भारत के दो टुकड़े कर दिए जिसमे एक यही पाकिस्तान था . 

हम हमारे पडोसी देश पाकिस्तान से जुडी कुछ जरुरी और रोचक बातो को इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे . 

पाकिस्तान से जुड़ी रोचक बाते

यहा हम पाकिस्तान से जुड़ी कुछ रोचक बाते बताएँगे .पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो आप भी नहीं जानते होंगे. 

* पाकिस्तान दुनिया का पहला देश है जो अपने धर्म के आधार पर बना है . इसका नाम है इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ पाकिस्तान . 

* दुनिया का पहला कंप्यूटर वायरस पाकिस्तान में ही बना था .इसे  फारूक अल्वी ब्रदर्स नाम के कम्प्यूटर इंजीनियर ने सन 1986 में इन दी वाइल्ड नाम से पहला कम्प्यूटर वायरस बनाया था. 

* जैसे भारत की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री है वैसे ही पाकिस्तान में भी लॉलिवुड  फिल्म इंडस्ट्री है . ये पंजाबी , उर्दू में फिल्मे बनाते है . 

* वैसे तो पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक देश है फिर भी बहुत से मामले में  शरिया कानून को काम में लिया जाता है .

* पाकिस्तान से जुड़ी एक रोचक बात यह भी है कि  दुनिया भर में जितनी फुटबॉल बनाई जाती है , उसका 70% अकेला पाकिस्तान बनाता है . सबसे ख़ास बात यह है कि यह सब फुटबॉल हैण्डमेड होती है . सबसे ज्यादा फुटबॉल सियालकोट की फैक्ट्री में बनाई जाती है . 

football Making in Pakistan

* पाकिस्तान पुरे संसार में पहला मुस्लिम देश है जिसने परमाणु हथियार बनाया है , 

* पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में एक है . 

* पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान की धुन को दुनिया की तीन शीर्ष धुनो में पहला स्थान प्राप्त है . 

पेड़ पौधो से जुड़े चौंकाने वाले गजब के हिंदी फैक्ट्स - Top 50 Facts about Plants 

मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स 

* दुनिया का दुसरा सबसे ऊँचा पहाड़ K2, POK में है . 

* दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी में पाकिस्तानी आर्मी का नंबर छटा है . 

* पाकिस्तान का राष्ट्रीय रंग हरा है और इसे वे अपनी ध्वजा , पाकिस्तानी स्पोर्ट्स ड्रेस में काम में लेते है . 

* इंटरनेट पर पोर्न और गंदे विडियो खोजने के मामले में  Pakistan के लोग  शीर्ष देशों की सूची में नंबर एक पर है . 

* आजादी के बाद पाकिस्तान में 10% हिन्दू थे जो अब सिर्फ 1% ही बचे है . वहां इतने हिन्दू कम कैसे हो गये है सोचने वाली बात है .   

* पाकिस्तान में हिन्दू धर्म के बहुत प्रसिद्ध मंदिर है जैसे हिंगलाज , शारदा पीठ , स्वामी नारायण , कटासराज आदि है

Hinglaj Temple Pakisthan

* पाकिस्तान की जनसँख्या 22 करोड़ के आस पास है . छोटा सा देश होने पर भी पूरी दुनिया में पाकिस्तान जनसँख्या के मामले में  पांचवे नंबर पर आता है .

* पाकिस्तान एम्बुलेंस सेवा मामले में नंबर 1 पर है . दुनिया का सबसे बड़ा एम्बुलेंस नेटवर्क इसी देश में है . इसका श्रेय अब्दुल सत्तार एधी को जाता है . 

* पाकिस्तान 881,913 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इस लिहाज से क्षेत्रफल के नजरिये से यह विश्व का 33वा सबसे बड़ा देश है . 

* बांग्लादेश भी 1970 तक पाकिस्तान का ही एक हिस्सा था पर भारत की मध्यास्ता से एक अलग देश बन गया . 

* पकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया है जो आज की तारीख में 1 Dollar = 204 रुपया है .  भारत के मुकाबले पाकिस्तान की करेंसी 3 गुणा कम मोल की है . 

Pakistan Currency Money


* पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है और यहा की राष्ट्रिय भाषा उर्दू है . 

* पाकिस्तान में भारत की तरह सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट को माना जाता है . भारत की तरह यहा का राष्ट्रीय खेल हॉकी ही है . 

* पाकिस्तान का राष्ट्रीय पक्षी चकोर , राष्ट्रीय नदी इंडस , राष्ट्रीय फूल जेसमीन , राष्ट्रीय पेद देवदर को माना गया है . 

* पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान  थे . 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली . जबकि पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना थे . 

मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान
फोटो :- Wikipedia 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( पाकिस्तान से जुड़ी  रोचक बाते और फैक्ट्स   )  में हमने आपको पाकिस्तान से जुड़ी बहुत सी रोचक बाते बताई . आपने पाकिस्तान की पुरे दुनिया में प्रसिद्ध चीजो के बारे में जाना 

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (Amazing Top Facts About Pakistan  ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

कंगारू से जुड़े अजीबो गरीब और रोचक हिंदी फैक्ट्स 

विश्व में सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या प्रसिद्ध है सामान्य ज्ञान प्रशनावली  

जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स

किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स


Post a Comment

और नया पुराने