खून के रंग वाली नदियाँ कौनसी है और क्या कारण है इस लाल रंग का 

कहाँ बहती है Khoon Se Rang Wali Nadi. 

दोस्तों इस पोस्ट का टाइटल - खून की नदी का रहस्य पढ़कर ही आपका दिमाग हिल गया होगा कि आखिर क्या वास्तव में इस दुनिया में कोई खून की नदी है ? और यदि ऐसी कोई नदी है तो वो किस जगह पर है ? 

साथ ही क्या यह वास्तव में किसी जीव का खून है या सिर्फ खून जैसा लाल रंग . 

Khoon ke Rang ki nadi

दोस्तों यह दुनिया एक से बढ़कर एक रहस्मई जगहों से भरी हुई है और मैं आपका अपना दोस्त निर्मल शर्मा आपके लिए हर दिन चुन चुन कर ऐसी जगहों के बारे में जानकारी लाता रहता हूँ जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे . 

आज हम बात करेंगे वाले है संसार की उन नदियों की जिनका रंग हो चूका है लाल (Red Colored River) . साथ ही हम बताएँगे कि क्यों इन्हे खून के रंग की नदियाँ बोला जाता है . 

तो शुरू करते है आज की पोस्ट - Red Blood River in The World 

पढ़े - कंगारू से जुड़े अजब गजब फैक्ट्स

पढ़े - किंग कोबरा से जुडी रोचक और मुख्य बाते फैक्ट्स 

रूस की इस्किटिमका नदी का पानी अचानक हुआ लाल

एक साल पहले अचानक ही रूस की जानी मानी नदी इस्किटिमका का पानी भी अचानक लाल रंग का हो गया . इस अजीबो-गरीब नदी के जल का बदलाव सबको अचम्भे में डाल दिया . 

रूस की नदी का रंग हो गया लाल
https://www.indiatimes.com

आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से नदी के जल का रंग खून की तरह दिखने लगा . 

स्थानीय मीडिया के अनुसार इस नदी के जल के रंग बदलने का कारण प्रदुषण है . 

उन्होंने बताया की नदी में एक टनल मिलती है जिससे यह प्रदूषित पानी (Polluted Water ) नदी से मिल जाता है और पानी का रंग बदल देता है .    

आप चाहे भारत को देख लो या दूसरे देशो को . सब जगह फैक्ट्री का गन्दा पानी नदियों में मिलाया जाता है . 

RIO TINTO RIVER SPAIN

स्पेन में बहने वाली रिओ तिन्तो नदी के पानी भी लाल हो गया है . प्राचीनकाल से इस नदी के किनारे पर सोना , चांदी और ताम्बे की खाने थी . इस नदी का पानी लाल नारंगी है और यह दुनिया भर में इस पानी के कारण प्रसिद्ध है .

एक रिपोर्ट के अनुसार इस पानी का यह रंग इसके प्रदुषण को बताता है . इस नदी के पानी में तेजाब की मात्रा बहुत ज्यादा है . साथ ही इसके पानी में इतना ज्यादा लोहा है कि इसका प्राकृतिक रंग ही बदल गया है . 

एक और कारण इस नदी के खून जैसे रंग का है . इस पानी में विशेष माइक्रोब यानी की सूक्ष्म जीव रहते है जो इसके पानी का रंग लाल करने में सक्षम है . 

रिओ टिंटो रिवर खून की नदी स्पेन
https://www.orangesmile.com

YANGTZE RIVER चीन की नदी  हुई लाल 

चाइना में स्थित Yangtze नदी सामान्य नदी की तरह बहती थी . एक दिन अचानक शाम को 5 बजे इस नदी के पानी का रंग लाल होने लग गया है . अपने प्रवाह क्षेत्र में यह पुरे लाल रंग जैसी की इसमे कोई खून मिल गया हो के रूप में बहने लगी . 

जिन लोगो ने भी इसे देखा वे इसको देखकर चौंक गये . कुछ लोगो ने इस अद्भुतपूर्वक नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया . बहुत से लोग इस पानी को बोटल में भरकर अपने साथ ले गये . 

Yangrze river red water
newsweek.com
बता दे कि यह चाइना की नदी पुरे एशिया की सबसे बड़ी नदी है और विश्व में सबसे लम्बी नदियों में  इसका नंबर 3 है .
 

भारत की लोहित नदी कहलाती है खून की नदी 

हमारे भारत देश में भी एक नदी लाल रंग का पानी रखती है जिसे लोहित नदी कहाँ जाता है . यह ब्रहमपुत्र नदी की सहायक नदी है . 

यह अरुणाचल प्रदेश और असम में बहने वाली नदी है . इस नदी के जल का रंग कई जगह लाल खून के रंग जैसा है . इसका कारण है इसकी लाल रंग की मिट्टी . इसे लोकल लोग खून की नदी भी कह कर पुकारते है . 

यह नदी तेज धार के साथ तूफानी बहती है .  


नदियों का पानी लाल होने के पीछे वैज्ञानिक कारण 

वैज्ञानिको के नजरिये से किसी नदी या तालाब के पानी का लाल होना उस पानी में किसी धातु या मिश्रण की प्रचुरता को बताता है . ज्यादातर केस में जब पानी में लोह अयस्क की मात्रा अधिक हो जाती है तब पानी लाल खून के रंग जैसा हो जाता है . 

पानी का प्राकृतिक रंग बदलने का कारण उसमे मिश्र होने वाले अन्य अवयव है . इसमे कोई अयस्क , प्रदुषण या फिर माइक्रोब्स हो सकते है . 

इसे कहते है मौत का द्वार , पास जाते ही हो जाती है मौत 


भारत के इस तालाब का भी पानी हो जाता है लाल

A Pond Changes its water color to red in India .  

सिर्फ नदियाँ ही नही बल्कि भारत में एक ऐसा तालाब भी है जो भी समय समय पर अपना पानी लाल रंग का कर लेता है . लोगो को तालाब का पानी किसी चमत्कार से कम नही लगता है . 

pond having red color
फोटो : Aajtak News

इस तालाब का नाम नईकी तालाब है . सबसे खास बात यह है कि यह पानी सिर्फ 2 घंटे के लिए ही लाल रहता है और फिर से पहले जैसा हो जाता है . लोगो का मानना है कि देवी माँ इस घटना से लोगो को कोई सन्देश देना चाहती है जैसे की वो तालाब की सफाई का ध्यान रखे आदि . 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया में लाल रंग की नदियाँ ) में आपने जाना कि संसार में कौन  कौन सी नदियाँ और तालाब ऐसे है जिनका पानी का रंग खून जैसा  लाल हो गया है . साथ ही अपने बताया कि क्यों नदियों के जल का रंग लाल हो जाता है . 

इसके पीछे क्या कारण है ? 

दोस्तों नदियाँ जीवन प्रदान करने वाली होती है . ये मीठे और पीने लायक पानी का एक साधन है . हमारे हिन्दू धर्म में इन्हे देवी की संज्ञा दी गयी है . हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए की हमारी नदियाँ प्रदुषण रहित रहे . 

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों , रिश्तेदारो के साथ जरुर शेयर कीजियेगा .  

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

क्या है मछलियों की बारिश , क्यों और कहाँ होती है यह 

धरती पर सबसे गहरा गड्ढा कहाँ है ?

Post a Comment

और नया पुराने