No Return Island - Envaitenet Island Facts in Hindi
दोस्तों दुनिया के रहस्मई जगहों का ज्ञान कराने वाली वेबसाइट OMG Gyan में आपका स्वागत है . हम फिर से आप के एक ऐसी हैरतअंगेज जगह के बारे में जानकारी ले कर आये है जहाँ जाने वाला व्यक्ति वापिस लौट कर नही आता है . इस जगह को इसलिए नो रिटर्न आइलैंड का नाम दिया गया है .
आखिर ऐसा क्या जुड़ा है इस आइलैंड के साथ कि यह इतना बदनाम हो चूका है . वो कौन है जो इस आइलैंड से लोगो की वापसी को बंद कर देता है . क्यों लोग नो रिटर्न आइलैंड को श्रापित मानते है .
ऐसी बहुत से सवालो के जवाब आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे .
डेथ वैली क्या है और जाने क्या है इसके रहस्य
कहाँ है यह रहस्मई जगह
नो रिटर्न आयलैंड (No Return Island ) केन्या के रुडोल्फ झील के पास स्तिथ है , यह एक ऐसा आइलैंड है जिसे नो रिटर्न प्लेस के नाम से भी जाना जाता है . अपने नाम के अनुसार यह जगह कुख्यात है लोगो के प्राण हरने के लिए . यहा जाने वाला व्यक्ति वापिस कभी लौट के नहीं आता है .
दुनिया की सबसे गर्म जगह में से एक जहा धरती उगलती है आग
चारो तरफ रहते है आदिवासी ?
इस आइलैंड के चारो तरफ आदिवासियों का कबीला रहता है पर इस आइलैंड में कोई नही जाता है . इन लोगो के अनुसार यह जगह श्रापित है और जो भी आजतक यहा गया है वो फिर वापिस लौट के नही आया .
क्या दुनिया में सच्च में खून की नदी होती है , जाने हकीकत
क्यों मानते है इस जगह को शापित ?
आदिवासियों के अनुसार पहले इस जगह पर उनकी तरह ही आदिवासी लोग रहते थे . वे समय समय पर इस आईलैंड से बाहर आकर फिशिंग किया करते , दुसरे कबीलों के लोगो से भी मिला करते थे . फिर एक दिन अचानक इस जगह से लोगो का आना बंद हो गया .
उस दिन के बाद इन सैकड़ो लोगो में से एक भी व्यक्ति उस आइलैंड से बाहर आता हुआ नही दिखा .
इसके बाद जो लोग भी उन आदिवासियों की तलाश में गये , वापिस लौट के नही आये .
इसके बाद इस आइलैंड के चारो तरफ रहने वाले इस आइलैंड की तरफ जाने के बारे सोचते तक नही है .
जानवर पक्षी भी नही जाते यहा
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है यह आइलैंड पेड़ पौधो से भरा है , यहा की जमीन भी उपजाऊ है फिर भी यहाँ आपको कोई जानवर और पक्षी नही मिलेंगे .
लोगो का मानना है कि पशु तो चलो इस पर है नही , जबकि पक्षी इस आइलैंड पर कोई नकारात्मक शक्ति के प्रभाव के कारण आ नही पाते है .
अमावस्या को आती है रूह हिला देने वाली आवाजे
आस पास के आदिवासी बताते है कि इस आइलैंड पर जब अमावस्या की काली रात आती है तो उन सभी के होश उड़ जाते है . पूरी रात वे लोग सो नही पाते है . ये आवाजे कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटे तक लगातार आती है .
उस आइलैंड से बड़ी भयानक आवाजे आती है जैसे उस आइलैंड पर कोई दैत्यों का समूह गाना गा रहा हो .
आप सभी जानते है कि बुरी शक्तियों और भुत प्रेतों की सबसे ताकतवर रात अमावस्या को बताई जाती है . इस दिन चंद्रमा का प्रकाश आसमान में दिखाई नही देता .
कैलाश पर्वत के चौंकाने वाले 15 रहस्य जिसे विज्ञान नही सुलझा सका
यह आइलैंड भरा पड़ा है सांपो से , कहलाता है धरती का नागलोक
पेड़ पौधे पत्थर भी नकारत्मक सन्देश देते है ?
इस जगह के शापित होने की गवाई यहा के पेड़ पौधे और पत्थर तक देते है . इस आइलैंड पर आपको ऐसे अजीबो गरीब पेड़ दिखेंगे जिनकी शेप आपके होश उड़ा देगी . इनके तने टेढ़े मेढे होकर विकृत आकृतियाँ बनाते है .
पत्थर तो ऐसे है जैसे उन पर किसी ने भूरे रंग की पोलिश की हो .
ये सब बाते लोगो के मन में संशय पैदा करती है .
दोस्तों इस तरह ये सभी Facts आपको बताते है कि यह धरती का कितना डरावना भाग है जहाँ इंसान तो क्या पशु पक्षी भी नही जा पाते है .
इतिहास की वो महामारी जब नाचते नाचते लोग मारे गये थे
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( नो रिटर्न आयलैंड - यहा जाने वाला लौट कर नही आता ) में आपने जाना कि हमारी धरती पर वो जगह जिसे सबसे ज्यादा शापित बोला जाता है . बताया जाता है कि इस आइलैंड पर भुत प्रेतों का कब्ज़ा है . जो भी यहा जाता है वो वापिस लौट कर नही आता . यह रहस्मई जगह का राज आज तक नही खुल पाया है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( No Return Island in Hindi ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें