हाथियों से जुड़ी रोचक  बातें और तथ्य

Interesting and Fun Facts About Elephants 

धरती के सबसे वजनी और विशालकाय प्राणी में हाथी सबसे ऊपर  है . इन्हे गज भी कहा जाता है .  हाथी वैसे तो सौम्य स्वभाव के होते है जिन्हें पाला जा सकता है . पर यदि ये क्रोधित हो जाये तो बहुत बड़ी तबाही भी ला सकते है .

hathiyo se judi rochak baate

आपने हाथी मेरे साथी मूवी में जरुर देखा होगा कि हाथी कितने समझदार और पालतू हो सकते है . ऐसे ही सर्कस में भी हाथी ट्रेनिंग पाकर बहुत अच्छे करतब दिखा सकते है . 

हमारे हिन्दू धर्म की बात की जाये तो हमारे प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश जी का सिर भी हाथी का है . 

साथ ही अन्न धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू और सफ़ेद हाथी को बताया गया है . स्वर्ग के राजा इंद्र देव भी ऐरावत हाथी पर विराजमान है . 

आज हम इस आर्टिकल में हाथियों से जुड़े कुछ मजेदार और रोचक तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे . 

कंगारू से जुड़े अजीबो गरीब और रोचक हिंदी फैक्ट्स 

भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से जुडी रोचक जानकारी 

हाथियों से जुड़े मजेदार तथ्य 

Shocking Elepant Facts in Hindi . 

हाथियों की दो मुख्य प्रजातियाँ 

हाथियों की दो मुख्य प्रजातियाँ होती है जो साउथ अफ्रीका , दक्षिण एशिया में पाई जाती है . एक ऍलिफ़्स(Elephas)  जो अफ्रीकन हाथी होते है  और दूसरी लॉक्सोडॉण्टा(Loxodonta) जो भारत और उसके आस पास के देशो में पाए जाते है .  इसके अलावा पहले एक प्रजाति और भी थी जिसका नाम था - मॅमथस . पर अब यह प्रजाति विलुप्त हो गयी है . 

बड़े कान सुनने क्षमता कम - 

आपने हाथी के कान देखे होंगे जो  दिखने में बहुत बड़े होते है पर यदि हम बाते करे सुनने की तो यह बहुत कम होती है . बड़े कान होने के बाद भी हाथी ज्यादा अच्छी तरह नही सुन पाते है . 

हाथी के दांत 

हाथी के दांत दो होते है जो मुंह के दांये और बांये भाग से निकलते है . 

सफाई का पूरा ध्यान 

हाथी को खुद को साफ़ सुथरा रखना बहुत पसंद है . इसलिए वे हमेशा इसी कोशिश में रहते है कि वो गंदे ना हो . 

आपने हाथियों को नदियों में नहाते हुए जरुर देखा होगा . 

Elephant Love Bathing
Photo :- http://www.travelbeyondthailand.com/

हाथी कूद नही सकते 

कुदरत भी बड़ी अजीब है . एक तरफ कंगारू बना दिया जो सिर्फ खुद सकता है , जबकि दूसरी तरफ हाथी जो खुद नही सकता है .  इसका कारण हाथी का अत्यधिक वजन है . 

हालाकि इनके पैर में चार घुटने होते है . 

जमीन का सबसे भारी जीव  

यदि बात करे जमीन के  सबसे भारी जीव की तो उसमे सबसे पहले हाथी का नाम आता है . एक स्वस्थ हाथी का वजन 5000 किलोग्राम से 7000 किलोग्राम तक हो सकता है .  हाथियों में भी अफ्रीकन हाथी सबसे विशालकाय होते है . इनके कान भी बहुत बड़े होते है .  जन्म के समय एक हाथी का बच्चा 100 किलो के आस पास के वजन का होता है . 

African Elephants Facts in Hindi
Photo : Patrika 

क्यों  हाथी  लगातार कान हिलाते है ? 

आपने देखा होगा कि जब भी हाथी खड़ा होता है , वो अपने कानो को हिलाता जरुर है . पर क्या आप जानते है कि ऐसा वे क्यों करते है ? 

दोस्तों इसका कारण उनके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है . हाथी इसलिए अपने कान हिलाते है जिससे कि उनके शरीर की अतिरिक्त गर्मी बाहर निकल सके . 

हाथी की गर्मी उनके कान के द्वारा ही निकलती है . 

हाथी की खुराक कितनी होती है ? 

एक हाथी एक दिन में 100 से 150 किलो तक का खाना खा लेता है . पर सिर्फ 40% खाना ही उसका पच पाता है . बाकि वो अपनी पोथी में निकाल देता है . 

एक हाथी कितने साल तक जीता है . 

एक हाथी 70 साल की उम्र तक जी सकता है . 

क्या हाथी को चींटी मार सकती है ? 

जी हां , बचपन में आपने सुन रखा होगा कि एक बड़े से हाथी को छोटी सी चींटी भी मार सकती है . 

इसका कारण है हाथी की त्वचा . हाथी की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है . जब कोई चींटी इसे काटती है तो वहां सुजन आ जाती है .

हाथी की सुन्ड :- 

हाथी की सुन्ड उसके शरीर का सबसे जरुरी अंग है . सुन्ड  के सहारे से ही यह पानी पीता है और भोजन को उठा कर खाते  है . 

क्या आपको पता है हाथी अपनी सुन्ड  में एक बार में 8 लीटर तक पानी भरके रख सकता है . 


हाथियों के नाम है एक दिन भी 

आपको पता है हाथियों के नाम पर एक दिवस भी है जो हर साल 12अगस्त को मनाया जाता है . 

यह हाथियों  के संरक्षण और सुरक्षा के लिए समर्पित है. इस दिन का सन्देश है कि हाथियों को बचाया जाए क्योकि इनकी संख्या बहुत कम हो रही है . 


हाथियों की बुद्धि बहुत तेज 

हाथियों की बुद्धि बहुत तेज होती है . वे एक बार यदि किसी को लेकर कुछ याद कर लेते है तो फिर भूलते नही है .

क्या हाथी के सिर्फ 2 दांत होते है ? 

आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि हाथी के दांत खाने के कुछ और और दिखाने के कुछ और . यह कहावत बिलकुल सच्च है . 

हम सभी को लगता है की हाथी के दो ही दांत दिखते है और वही होते है . पर ऐसा नही है . हाथी के मुंह में भी 24 दांत होते है . 

डॉल्फिन से जुड़ी रोचक बातें और फैक्ट्स जो बहुत ही रोमांचित करने वाले है 

Elephant Teeth totals in numbers

12 मोलर और 12 प्रीमोलर और 2 दांत बाहरी (टस्क ) . 

आप जानकर चौंक जायेंगे कि हाथी के बाहरी दांत तब आने लगते है जब वे 2 साल के हो जाते है . 

साथ ही यह दांत हाथी की उम्र के साथ बढ़ते है . 

एक हाथी की नींद - 

एक हाथी की पुरे दिन में नींद सिर्फ 4 से 5 घंटे की होती है . मजेबार बात यह है कि एक हाथी खड़े खड़े भी सो सकता है . 

हाथी की चमड़ी 

हाथी के शरीर की चमड़ी 1 से 2 इंच जितनी मोटी होती है . आपने इस चमड़ी में सलवटे देखी होगी . ये सलवटे हाथी के शरीर की गर्मी को बाहर निकालने का काम करती है . 

 पेड़ पौधो से जुड़े चौंकाने वाले गजब के हिंदी फैक्ट्स - Top 50 Facts about Plants 

मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( हाथियों से जुड़ी रोचक जानकारी और फैक्ट्स  )  में आपने जाना हमारे स्थल के सबसे भारी जानवर हाथी से जुड़ी मजेदार और चौंकाने वाली बाते .  

कैसे एक हाथी कूद नही सकता , हाथी का वजन और उम्र कितनी होती है . हाथी की खुराक कितनी है , हाथी क्यों कान हिलाते रहते है  आदि . 

ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स

किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स

Post a Comment

और नया पुराने