दुनिया का रहस्यमय और खौफनाक जंगल होया बस्यु
Hoia Baciu Transylvania Haunted Forest Of Romania Mysterious Forest
दुनिया में आप क्या ऐसे जंगल के बारे में जानते है जिसका नाम लेते ही लोगो के होश उड़ जाते है . ऐसा जंगल जिसका नाम रात को ले लिया जाये तो डर के मारे लोगो को नींद नही आती .
इस जंगल में जाने वाला पता नही कैसे गायब हो जाता है . इससे पहले हमने आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताया था जहाँ भी एक जबरदस्त खौफ का माहौल है .
आज हम इस पोस्ट में एक ऐसी ही डरावने जंगल के बारे में जानेंगे जो लोगो के प्राण लेने के जाना जाता है .
कहाँ है यह डरावना जंगल
यह रहस्यमय जंगल यूरोप महाद्वीप रोमानिया देश के ट्रांसल्वेनिया प्रांत में है . यह दुनिया के रहस्यमय जगहों में से के है जहाँ लोग पता नही कहाँ गायब हो जाते है .
यह जगह इतनी बदनाम है कि लोग यहा जाने की सोचते तक नही है .
इसी कारण इसे जंगलो का बरमूडा ट्राएंगल भी कहा जाता है .
कैसा है यह रहस्यमय जंगल
सिर्फ इसे जंगल के किस्से ही डरावने नही है , बल्कि यहा उगने वाले पेड़ पौधे की आकृति भी बहुत डरावनी है .
दिन में भी कोई इस जंगल के पेड़ पौधो को देख ले तो उसके होश उड़ जाते है .
![]() |
Photo :- Mybestplace |
ऐसा लगता है कि किसी श्राप के कारण ये पेड़ इतने खौफनाक दिखाई देते है .
इस जंगल से जुड़ी कहानी
कहानी 1 लड़की पागल होकर मर गयी
कहते है एक बार इस जंगल में पास के एक काबिले के परिवार से एक लड़की गुस गयी थी . पांच सालो तक उसका कोई पता नही चला . पांच साल जब वो वापिस उस जंगल से लौट के आई तो बड़ी अजीब बाते कर रही थी . वो सबको भूल चुकी थी और उसकी मानसिक अवस्था बिगड़ चुकी थी .
उस पर कोई काल जादू या बुरी आत्मा का वास लग रहा था जिसका कारण यह रहस्मई और खौफनाक जंगल था .
थोड़े दिन बाद यह लड़की मर गयी .
![]() |
Photo : Quora |
कहानी 2 चरवाहा हो गया गायब
यहा के स्थानीय लोगो के अनुसार एक बार एक भेड़ चराने वाला चरवाहा अपनी 200 भेड़ो के साथ इस जंगल में गया . पर वो जंगल में इतना आगे निकल गया कि उसका आज तक पता नही चल पाया है .
ना ही उसकी किसी भेड़ को दुबारा देखा गया . तब से लोगो को यह जंगल बहुत डरावना लगता है और होया बस्यु को पूरी दुनिया एक खौफनाक जंगल के रूप में जानती है .
कहानी 3 गायब हो गये लोग
एक बार इस जंगल में कुछ लोगो की टोली घुमने आई . आस पास के लोगो ने उन्हें खूब समझाया कि इस मौत के द्वार जंगल में ना जाये . लेकिन उन लोगो ने यह सब अंधविश्वास मान लिया और अन्दर चले गये .
अन्दर जाकर उन लोगो के साथ हुआ , यह किसी को पता नही . आज तक वे आदमी दुबारा नही दिखे .
एलियन से भी संबध
क्या इस जंगल को लेकर कई लोगो ने दावे किये है की उन्होंने इस जंगल के ऊपर कई बार एलियन और यूएफओ को उड़ते देखा है .
कई बार यहा के आसमान में चमकदार चीज उतरते देखी है .
हो सकता है कि इस जंगल में एलियन आते जाते रहते हो , क्योकि उन्हें ऐसी ही जगह पसंद है , जहाँ लोगो का आना जाना कम हो .
दुसरे मौत के कारण क्या हो सकते है ?
- जंगल में जाने के बाद लोग रास्ता भूल जाते है , जिससे वो कई दिनों तक भटकते रहते है . भटकने के बाद वे घबरा जाते होंगे , या किसी जंगली जानवर का शिकार हो सकते है . या फिर भूखे रहने से उनकी मौत हो सकती है
- जंगल में सिंगनल भी आते जिससे वे इन्टरनेट या कॉल प्राप्त नही कर सकते . इससे भटके हुए लोग खुद की जंगल में मदद नही कर पाते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया का रहस्यमय और खौफनाक जंगल होया बस्यु ) में आपने जाना एक ऐसे जंगल के बारे में जहाँ जाने वाला व्यक्ति रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है . क्या इसे जंगल खा जाता है या फिर इस जंगल में कोई एलियन का राज है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (Haunted Mysterious Forest Of Romania ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें