दुनिया के सबसे ठंडे शहर में यह , सर्दी में -61 डिग्री होजाता है तापमान
Coldest City in The World . Duniya ka Sabse Thandi City . यह तो आप जानते है कि हमारी धरती की कोई खुद की रोशनी नही है , हम रोशनी और तापमान के लिए सूर्य पर निर्भर रहते है . सूर्य के चारो तरफ Rotation और Revolution के कारण ही पृथ्वी के दिन रात और मौसम बदलता है .
हमारी पृथ्वी जो एक Sphere Shape में है और इसके कुछ भाग ऐसे है जहा सूर्य की रोशनी बहुत ही कम पहुंचती है . ऐसे में लाजमी बात यह है कि उस जगह पर धुप कम से कम पहुँचने के कारण वो इलाका बहुत ही ठंडा होता है .
इससे पहले हमने आपको धरती के सबसे गर्म स्थान के बारे मेंबताया था जहा की जमीन आग उगलती है .
तो आज हम इस पृथ्वी के उस स्थान की बात करने वाले है जो बहुत ही ज्यादा ठंडा है .
पाकिस्तान से जुडी जरुरी रोचक बाते और फैक्ट्स
क्यों है नोरिल्स्क इतना ठंडा शहर
दुनिया के सबसे ठन्डे शहर में से एक है रूस का नोरिल्स्क . इसका सबसे मूख्य कारण इसकी भौगोलिक स्थिति है .
यहा साल में 9 महीने तो सिर्फ बर्फबारी ही होती है जिससे बहुत ज्यादा ठण्ड हो जाती है .
सर्दियों में तो यहा का तापमान - 61 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है .इस तापमान से आप समझ सकते है कि यह कितना ज्यादा ठंडा है . यह तापमान दिसम्बर से लेकर फरवरी तक रहता है और इन तीन महीनो में धुप आती ही नही है . 3 महीने तक यह शहर अँधेरे में ही डूबा रहता है यानी की 3 महीने की रात होती है .
इस धरती की सबसे ज्यादा ठंडी जगह में Eastern Antarctic Plateau, Antarctica आता है जहा का तापमान - 91 डिग्री सेल्सियस तक है .
बाकी दिनों में यहा का तापमान 10 डिग्री तक रहता है और गर्मियों में भी यहाँ 10 डिग्री सेल्सियस तक रहता है .
यहा आप ठंडा ठंडा बर्फीला धुँआ हर समय उड़ते हुए देख सकते है .
सर्दियों के दिनों में यहा भयंकर बर्फीले तूफ़ान चलते है जो बड़े डरावने होते है . चारो तरफ रोड पर बर्फ ही बर्फ बिखरी होती है .
रूस में किस जगह है यह शहर
यह शहर रूस की राजधानी मास्को से 2900 किमी की दुरी पर है . यदि आपको इस शहर में जाना है तो आप जलमार्ग या वायुमार्ग चुन सकते है . यह शहर साइबेरिया क्षेत्र में आता है
क्या इतने ठन्डे शहर में लोग रहते है ?
दुनिया का सबसे ठंडा शहर होने के बाद भी यहा लोग रहते है . यहा आपको स्कूल , हॉस्पिटल , चर्च , सिनेमा हॉल सब मिल जायेंगे. यहा खनन सम्पदा अधिक होने कारण अच्छे रोजगार के साधन है .
यहा के लोग ठण्ड में रहना अच्छे से जानते है और इस जगह के Habitat हो चुके है . विशेषकर दिसम्बर से लेकर फरवरी तक विशेष ठण्ड का ध्यान रखते है .
यहा लोग फर वाले मोटे कपड़े पहनते है और हर घर में आग सेंकने की व्यवस्था होती है .
सबसे अमीर शहर
नोरिल्स्क (Norilsk ) रूस के सबसे अमीर शहरो में से एक है क्योकि यहा की जमीन के अन्दर बहुत प्रचुर मात्रा में धातु पाई जाती है . यहा की धरती के अन्दर प्लैटिनम, पैलेडियम और निकल धातु का बहुत बड़ा भंडार है .
यहा विशेष मशीनो के द्वारा इन बहुमूल्य खनिजो को निकाला जाता है जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजारों में काफी कीमत है .
सबसे प्रदूषित शहर
चुकी हम पहले बता चुके है कि नोरिल्स्क में खनन भंडार बहुत ज्यादा है इसलिए यहा खनन निकालने का काम भी बहुत ज्यादा होता है . इसलिए यहा सल्फर डाइऑक्साइड भी प्रचुर मात्रा में निकलती है जो बहुत ही विषेली गैस है . इस कारण यदि प्रदुषण की बात करे तो यह शहर सबसे प्रदूषित शहरो में से एक है .
इस शहर में बहुत सारी खनन से जुडी फैक्ट्रीयाँ है जिनकी चिमनियो से जहरीला धुँआ यहा की हवा से मिलकर Air Pollution फैलाता है .
FAQ
प्रश्न 1 इस दुनिया की सबसे ज्यादा ठंडी जगह कौनसी है ?
उत्तर 1 इस दुनिया की सबसे ज्यादा ठंडी जगह अंटार्कटिका में वोस्टोक स्टेशन (Vostok Station, Antarctica) को माना जाता है . यहा का तापमान सुनकर आप यकीं नही करेंगे . यहा सबसे कम तापमान रहता है जो - 81 डिग्री सेल्सियस का होता है . यहा जबरदस्त बर्फीली हवाए चलती है जिसमे सिर्फ और सिर्फ बर्फ की वर्षा होती है .
बता दे इस जगह पर रूस ने अपना रिसर्च सेण्टर बना रखा है .
प्रश्न 2 हमारे भारत में सबसे ज्यादा ठंडी जगह कौनसी है ?
उत्तर 2 यदि हम भारत की बात करे तो इंडिया की सबसे ठंडी जगह Siachen Glacier (सियाचिन ग्लेशियर) है . यहा का तापमान -55 डिग्री सेल्सियस का होता है .
यहा भारत पाकिस्तान के सैनिक अपने देश की सेवा के लिए रहते है . इस स्थान के बारे में ऐसा बताया जाता है कि यहा टमाटर ,अन्डो को भी हथोड़े से तोड़कर खाया जाता है क्योकि इतनी ठण्ड में यह जम जाते है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया के सबसे ठंडे शहर में से एक रूस का नोरिल्स्क शहर ) में हमने आपको रूस के सबसे ठन्डे शहर के बारे में बताया . इस पोस्ट के माध्यम से आपने नोरिल्स्क शहर के बारे में बारीकी से जाना .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (Coldest Place in Russia Norilsk City ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
कंगारू से जुड़े अजीबो गरीब और रोचक हिंदी फैक्ट्स
विश्व में सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या प्रसिद्ध है सामान्य ज्ञान प्रशनावली
जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स
किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
एक टिप्पणी भेजें