सांपो का आइलैंड है यह जगह - इलाहा दा क्यूइमादा
Serpernt Island Kahan Hai - सांपो के नाग लोक से जुड़ी रोचक बाते .
सांपो से जुडी कथाये कहानी हमने बचपन से सुन रखी है और हमारे धर्म ग्रंथो में भी सांपो को कभी शिव जी से तो कभी विष्णु भगवान के साथ जोड़कर दिया गया है . इसलिए सांपो से जुड़ी बाते हमारे लिए हमेशा ही रोचक रहती है .
हमारे धार्मिक पुराणों में नाग लोक का जिक्र आता है जिसका अर्थ होता है कि एक ऐसा लोक जहाँ के राजा और कर्ता धर्ता सिर्फ सांप ही है .
क्या आप कलियुग के ऐसे किसी नागलोक को जानते हो , जहा देखे वहा सांप ही सांप नजर आये . वो भी छोटा मोटा नहीं बल्कि 4 लाख वर्ग मीटर से भी ज्यादा का क्षेत्र .
जी हां , इस दुनिया में एक ऐसा नागो से भरा नागलोक है जहा इंसान नही बल्कि जहरीले नाग रहते है . यह जगह नागो का आईलैंड कहलाता है .
यह इतना खतरनाक है कि यहा इंसान के जाने पर रोक लगा दी गयी है .
किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
कहाँ है सांपो का यह आईलैंड
यह जगह एक आइलैंड है जो ब्राजील में अटलांटिक महासागर में स्तिथ है . इसका नाम इलाहा दा क्यूमादा (Ilha Da Queimada) है .
इसे नागलोक यानी की Island of Serpents के नाम से भी जाना जाता है क्योकि अब इस धरती पर नागो का ही राज है . नागो का एक बहुत बड़ा हुजूम यहा रहता है और वे लगातार अपनी नाग संख्या बढ़ा रहे है .
यह दीप 4,30,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है .
![]() |
फोटो : Wikipedia |
चमत्कारी रूप से बढ़ गये साँप
ऐसा बताया जाता है कि इस आईलैंड पर पहले एक लिमिट में ही सांप थे . अब समय के साथ सांपो की संख्या में इतना ज्यादा इजाफा हुआ है कि जो किसी चमत्कार से कम नही है .
कैसे पता चला इतने सांपो का
बहुत पहले इस दीप पर एक परिवार रहा करता था . एक दिन अचानक उन्हें अपनी रूम की खिड़की का कांच टुटा हुआ दिखा दिया . उन्हें लगा की उनके उस रूम में कोई चोर गुस गया है . जब उन्होंने रूम में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये .
पूरा रूम हजारो सांपो से भर गया था . इतने सारे सांप देखकर उस आदमी को पता चल गया कि इस दीप पर बहुत ज्यादा सांप हो चुके है .
![]() |
Photo :- nytimes.com |
उस परिवार ने इन सभी नागो से बचकर भागने की कोशिश करी पर दुर्भाग्य से उनके रास्ते में तो हजारो नाग थे . ये सभी नाग उस परिवार पर झपक पड़े और आज तक उस परिवार का कोई पता नही चल पाया है .
विश्व में सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या प्रसिद्ध है सामान्य ज्ञान प्रशनावली
जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स
काली पड़ गयी लाशें
थोड़े दिन बाद एक नेवी का जहाज उस आईलैंड पर आया . उसमे एक आदमी उतर कर जब उस व्यक्ति के घर की तरफ जा रहा था . तभी रास्ते में उसे उन सब की लाशें दिखाई दे .
सभी के शरीर पर सांपो के काटने के निशान थे , उन सभी का शरीर काला पड़ चूका था . इसे पता चलता है कि यह सांप कितने जहरीले है .
अनेको प्रजातियाँ के सांप
इस आइलैंड की सबसे खास बात यह है कि यहा बहुत सारी प्रजातियों के सांप मिल जायेंगे . जहाँ आपकियो नजर जाएगी वही सांप दिख जायेगा . आपको ऐसा लगेगा जैसे इस आइलैंड पर जगह जगह रस्सियाँ बिखेर दी गयी हो .
शौधकर्तो के अनुसार यहा 4000 से ज्यादा प्रजातियों के Dangerous नाग है . ये इतने खतरनाक है कि हवा में उड़ते हुए पक्षियों को भी अपना शिकार बना लेते है .
साथ ही ये सांप सेंध लगाकर पेड़ो पर चिपके रहते है जब दूर दूर से पक्षी इस आइलैंड पर आकर पेड़ पर बैठते है तो यह उन्हें दबोच कर अपना शिकार बना लेते है .
आम लोगो के जाने पर पाबंधी
इस खतरनाक सांपो से भरे टापू पर आम लोगो का जाना सख्त मना है . इसके पीछे मनुष्यों का और सांपो दोनों का भला है . यहा सिर्फ ब्राजीलियन नेवी और उनके नियुक्त रिसर्च टीम के मेम्बेर्स ही जा सकते है .
इस टापू पर वो भी पूरी प्रोटेक्शन के साथ जाते है .
कैलाश पर्वत से जुड़ी हैरान कर देने वाली जिसे सुनकर आप चौंक पड़ेंगे
क्या भारत में भी कोई नाग लोक है ?
Naaglok In India .
दोस्तों आपने यह तो जान लिया कि इस धरती का नागलोक कहाँ है ? पर क्या आप जानते है कि हमारे भारत में भी एक जगह को सांपो को नागलोक कहा जाता है . क्या आप जानते है कि इंडिया में वो कौनसी जगह है जहाँ बहुत सारे सांप मिलते है .
भारत में सबसे ज्यादा सांप छत्तीसगढ़ के जशपुर में पाए जाते है . यहा सांप से काटे जाने वाले व्यक्तियो के आंकड़े सबसे ज्यादा है . यहा अलग अलग प्रजातियों के 27 तरह के सांप है जिसमे कुछ तो बहुत ही विषेले है .
![]() |
Photo : news18.com |
यहा सर्पदंश से मरने वाले लोगो की बहुत बड़ी संख्या जमीन पर या खुले में सोने वाले व्यक्तियों की है .
यहा ज्यादतार सांप हरे रंग के हो जो पेड़ो पर छिपे होते है पर पत्तियों के बीच दिखाई नही देते है .
बना दिया गया सांप पार्क
इस स्थान पर इतने तादाद में सांप होने के कारण और लोगो की मांग से यहा के प्रशासन ने यहा एक सांप पार्क बना दिया है .
यह पार्क तापकारा इलाके में है . इस पार्क में बहुत से अलग अलग प्रजातियों के सांप रखे हुए है . इसमे कुछ किंग कोबरा , सामान्य कोबरा , सामान्य करैत ,
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( सांपो से भरी है यह जगह , लोग कहते है नाग लोक ) में आपने जाना एक ऐसे आइलैंड के बारे में जहाँ इंसान नही सिर्फ सांप रहते है .
यहा इतने सांप है कि यह किसी भी आम आदमी का जाना पूरी तरह बैन है . सांपो की 4000 से ज्यादा खतरनाक प्रजातियाँ यहा रहती है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( Interesting Facts About Serpent Island ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
कंगारू से जुड़े अजीबो गरीब और रोचक हिंदी फैक्ट्स
इतिहास की सबसे डरावनी घटना - नाचते नाचते जब सारा शहर मर गया
धरती की सबसे गर्म जगह , जहा जमीन और आसमान उगलता है आग
एक टिप्पणी भेजें