पेड़ पौधो से जुड़ी 50 रोचक और हैरान करने वाली बातें
Top Interesting Facts About Plants and Tress in Hindi . पेड़ पौधे हमारे लिए , जानवरों और पक्षियों के लिए प्रकृति का एक अनमोल उपहार है . इनके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है . यह हमें निस्वार्थ भाव से फल , लकड़ी और प्राणवायु ऑक्सीजन देते है .
पर हम अपने लोभ लालच और आधुनिकता के लिए इन पेड़ो की कटाई कर इनकी संख्या दुनिया में कम करते जा रहे है .
यही कारण है की आज हमें तेज गर्मी का सामना कामना करना पड़ रहा है . पेड़ो की संख्या कम होने पर प्रदुषण बढ़ता जा रहा है और इस कारण हमारी ओजोन परत भी कमजोर होती जा रही है .
ओजोन परत सूर्य से आने वाली खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों से हमारी पर्यावरण की रक्षा करती है .
हमने पहले आपको जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स बताये थे जो भी हमारे पर्यावरण के लिए बेहद जरुरी है .
आज हम इस आर्टिकल में पेड़ो से जुडी आपको रोचक और Interesting Facts बताने वाले है जिससे आप बहुत कुछ नया सीखेंगे .
किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
दुनिया के सबसे बड़े फूल से जुड़ी रोचक बाते
पेड़ पौधो से जुड़ी हैरान कर देने वाली जरुरी बातें
1.) एक पेड़ अपने जीवनकाल में 1 टन तक कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2) सोख लेता है और इतनी ही ऑक्सीजन हमें देता है .
2.) विश्व भर में पेड़ो की 20,000 प्रजातियाँ पाई जाती है .
3.) एक सामान्य पेड़ एक दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 5 आदमी एक दिन में सांस ले सके .
4.) इस संसार की 20% ऑक्सीजन तो सिर्फ अमेज़न के जंगल में लगे पेड़ ही बनाते है .
5.) पेड़ो से हमें सिर्फ मिलता ही है हम कुछ पेड़ो को नही देते . पेड़ हमें लकड़ी , बीज , फुल , फल , ऑक्सीजन , बारिश , Good Atmosphere , Medicine आदि देते है जिनसे हजारो लाखो तरह के अलग अलग उत्पाद बनते है .
6.) बिना पेड़ो के इस पृथ्वी पर जीवन संभव नही है .
7.) हर आदमी को कम से कम 4 पेड़ अपने जीवन काल में लगाने ही चाहिए .
8.) हमें पेड़ो की कटाई पर भी ध्यान रखना चाहिए , अनावश्यक पेड़ कभी ना काटे .
9.) सबसे ज्यादा पेड़ कटने का कारण कागज है क्योकि दुनिया भर में जितना भी कागज है वो पेड़ो से ही बना है .
10.) दुनिया का सबसे पुराना पेड़ पुराना टीजिक्को है जो स्वीडन के डलारना प्रांत में है . यह पेड़ 9,550 वर्ष पुराना है . यह पेड़ 13 फीट लम्बा है .
11.) भारत में पेड़ो की सबसे ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती है , इसके बाद अफ्रीका का नंबर आता है .
12.) एक पेड़ 10% पानी और 90% गैस ही काम में लेकर अपना भोजन बनाते है .
13.) ऐसा नही है की पेड़ सिर्फ जमीन पर उगते है , पानी में उगने वाले पेड़ो की भी हजारो प्रजातियाँ है .
14.) पेड़ वैसे तो अपना भोजन खुद ही बनाते है पर कुछ ऐसे पौधे है जो अपना भोजन नही बनाते है वे है कैक्टस , मशरूम और Moldes .
![]() |
Photo : Wikipedia |
16.) दुनिया का सबसे ऊँचा जीवित पेड़ रेडवुड नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है . इस पेड़ की लम्बाई सुनकर आप चौंक जाओगे . जी हां यह पेड़ 115 मीटर ऊँचा है .
17.) कनाडा के जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट्स के अनुसार यदि आपके घर के आस पास बहुत से पेड़ है तो आप 8 साल ज्यादा जीवित रह सकते है .
18.) नीम का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन गैस देता है और कार्बन डाई ऑक्साइड लेता है .
19.) Snake Plant बहुत ही शानदार Air Purifier होता है जो 24 घंटे ऑक्सीजन गैस देता है . इसके साथ यह एक इंडोर प्लांट भी है .
मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स
20.) अफ्रिका के जंगलो में ब्लडवुड ट्री नाम का एक पेड़ पाया जाता है . इस पेड़ को यदि आप काटोगे तो आपको खून जैसा लिक्विड बाहर निकलता हुआ दिखाई देगा .
21.) Arbol del Tule नाम के पेड़ के सबसे मो
टा तना है . यह पेड़ 1200 साल से भी पुराना है . इसकी मोटाई 2005 में 42 मीटर जितनी थी .
22.) कुछ पेड़ पौधे मांसाहारी होते है जो छोटे मोटे कीड़ो को खाकर खुद के लिए जरुरी Nutrients को प्राप्त करते है .
ऐसे पौधो को Insectivorous Plants कहा जाता है .
इसमे Pitcher Plant , Sundew , Drosera , Venus Flytrap आदि शामिल है .
23.) बहुत से पेड़ अपनी जड़ी बूटियों के लिए जाने जाते है . ये मानव शरीर की बहुत सी बीमारियों को सही कर सकते है .
Tree Plants Interesing FAQ
प्रश्न 1. दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का पेड़ कौनसा है और किस जगह पर है ?
उत्तर 1. दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का पेड़ स्वीडन के डलारना प्रांत में पुराना टीजिक्को है जिसकी उम्र 9500 साल बताई जाती है .
प्रश्न 2. क्या पेड़ माँसाहारी होते है ?
उत्तर 2. जी हां , कुछ पेड़ पौधे माँसाहारी होते है जो छोटे मोटे कीट पतंगों को खाते है जैसे Pitcher Plant , Sundew , Drosera , Venus Flytrap ?
प्रश्न 3. दुनिया का सबसे लम्बा पेड़ कौनसा है ?
उत्तर 3. दुनिया का सबसे लम्बा पेड़ कैलिफोर्निया में रेडवुड ट्री है जो 115 Meter यानी कि 345 फ़ीट लम्बा है .
प्रश्न 4. दुनिया का सबसे मोटे Stem का पेड़ कौनसा है ?
उत्तर 4. दुनिया का सबसे मोटा स्टेम Arbol del Tule पेड़ का है जो 42 मीटर से भी ज्यादा मोटा है .
प्रश्न 5. कौनसे पेड़ पौधे 24 घंटे ऑक्सीजन देते है ?
उत्तर 5. नीम ,Snake Plant , पीपल , तुलसी , एलोवेरी , ऑरकिड, क्रिसमस केक्टस , वाइल्ड जरबेरा आदि पेड़ पौधे 24*7 Oxygen देते है .
प्रश्न 6. किसे पेड़ को काटने पर खून जैसा पानी निकलता है ?
उत्तर 6. ब्लडवुड ट्री नाम के पेड़ को काटने पर उससे लाल रंग का खून जैसा पानी निकलता है .
प्रश्न 6. किस पौधे के पत्ते को छूने से इंसान की मृत्यु हो सकती है ?
उत्तर 6. Suicide Plant या जिमपाई जिमपाई (Gympie-gympie) प्लांट की पत्तियां इतनी जहरीली होती है कि इसे कोई छू ले तो उसे इतना असहनीय दर्द होगा कि वो सुसाइड करना चाहेगा .
पढ़े - ऑस्ट्रेलिया कंगारू के बारे में 20 रोचक फैक्ट्स
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( पेड़ पौधो से जुड़े अजब अजब रोचक फैक्ट्स ) में हमने आपको बताया कि दुनिया में किस तरह के पेड़ है और कौनसा पेड़ अपनी किस विशेषता के कारण प्रसिद्ध है .
साथ ही आपने जाना कि पेड़ पौधे हमारे लिए कितने जरुरी है और हमारे जीवन को सुलभ बनाते है .
हमने यहा आपको अलग अलग पेड़ और उनसे जुडी जरुरी और कमाल की बातो को बताया .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट (Top Interesting Facts About Plants and Trees in Hindi ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें