भारत में सबसे लम्बे और छोटे महिला और पुरुष
Who is Longest and Shortest in India - Know About Longest Man and Shortest Woman in India .
क्या आप जानते है कि भारत में सबसे लम्बा आदमी , सबसे छोटा आदमी , सबसे लम्बी महिला , सबसे छोटी महिला का नाम क्या है . इन सभी की हाइट कितनी है और यह किस जगह से रिश्ता रखते है .
इन्हे देखना हैरतअंगेज है क्योकि दुनिया में ये लोग सबसे अलग है और अपनी हाइट और शरीर के कारण लोगो की उत्सुकता का विषय रहते है .
इसमे कोई दोराय नही कि इनकी कम या ज्यादा ऊंचाई का कारण नार्मल नही है बल्कि कोई बीमारी है .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे उन लोगो के बारे में जो
Tallest Man Of India .
Tallest Woman Of India .
Shortest Woman Of India
Shortest Man Of India .
भारत में सबसे लम्बा आदमी - Tallest Man Of India
क्या आप जानते है कि भारत का सबसे लम्बा आदमी कौन है ? वो आदमी किस राज्य से है ?
चलिए हम बता देते है कि भारत का सबसे लम्बा आदमी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह है .
यह व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है . यदि इनकी हाइट की बात करे तो यह 8.1 फीट की है .
हाइट बढ़ने का कारण - बताया जाता है कि इतनी ज्यादा हाइट का कारण एक शारीरिक बीमारी है .
![]() |
फोटो - mirror.co.uk |
अब इस फोटो में देखकर आप समझ सकते है कि यह दुसरे के मुकाबले कितने ज्यादा लम्बे है .
भारत में सबसे लम्बी औरत - Tallest Woman Of India
भारत में यदि महिलाओ की बात करे तो सबसे लम्बी औरत गीतिका श्रीवास्तव है . इनकी हाइट 6 फुट 11 इंच के बराबर है .
यह एक पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकी है .
भारत में सबसे छोटा आदमी - Shortest Man Of India
भारत में सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर डांगी थे , इनकी उम्र 75 साल की थी और इनका फिर निधन हो गया .
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 26 फरवरी, 2012 को डांगी को दुनिया का सबसे छोटे कद का व्यक्ति के नाम रिकॉर्ड बनाया था .
भारत में सबसे छोटी महिला - Shortest Woman Of India
भारत में सबसे छोटी हाइट की महिला के रूप में ज्योति आम्गे का नाम है . इनकी हाइट सिर्फ 2 फीट के आसपास है .
इनका जन्म 16 दिसम्बर 1993 को नागपुर में हुआ था .
ये विश्व की सबसे छोटी हाइट की जीवित महिला है .
इनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड है - दुनिया की सबसे छोटी हाइट की महिला का .
इन्हे 16 नवंबर 2011 को यह रिकॉर्ड दिया गया था .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट में आपने भारत के सबसे लम्बे और छोटे महिला और पुरुष के बारे में जाना . साथ ही आपने जाना कि उनकी हाइट कितनी है .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों , रिश्तेदारो के साथ जरुर शेयर कीजियेगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें