महासागर की सबसे बड़ी मछली कौनसी है ?
Duniya Ki Sabse Badi Macchali Kounsi Hai
दुनिया में बहुत सारी प्रजातियाँ की मछलियाँ पाई जाती है जिसमे से 29000 के बारे में पता लग चूका है पर समुन्द्र इतना गहरा होता है कि आज तक किसी को भी उसकी गहराई का पता नही लग पाया है .
साथ ही इतनी गहराई में और कितने तरह के समुंदरी जीव और मछलियाँ रहती है इसके बारे में भी बताना बहुत मुश्किल है .
अभी तक हमारे वैज्ञानिक सिर्फ 1% ही समुन्द्र को जान पाए है , अभी 99% राज ही बना हुआ है.
मीठे पानी की सबसे बड़ी मछली :-
अभी हाल ही में मीठे पानी की सबसे बड़ी मछली का पता चला है . इस मछली को स्टिंगरे मछली (Stingray Fish) कहा जाता है .
इस मछली की लम्बाई 13 फीट और वजन लगभग 300 किलोग्राम तक है .
इस मछली को कंबोडिया के मेकांग नदी के मीठे पानी में देखा गया है .
इस मछली की लम्बाई पर रिसर्च करने वाले डॉ. होगन ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी मछली है जो मीठे पानी में जीवित रहती है .
डॉ. होगन ने यह भी बताया कि इस मछली की पूंछ जहरीली होती है जो काफी खतरनाक है .
देखे विडियो में
कैसे पकड़ी गयी यह मछली
कंबोडिया के मेकांग नदी पर कुछ मछुआरे जाल फेंक पर मछली पकड़ने की तैयारी कर रहे थे , तभी उनके जाल में बहुत वजनी चीज फंस गयी . बहुत सारे मछुआरो ने जब जाल को खीचा तो उनके होश उड़ गये .
उन्होंने कुछ ऐसा देखा जो आज तक उनके नसीब में नही था , वे एक अजीबोगरीब मछली को पकड़ चुके थे .
यह बात जब रिसर्च टीम तक पहुंची तब पता चला की यह दुनिया की सबसे बड़ी मछली है जो मीठे पानी में रहती है .
इससे पहले भी कैटफिश सबसे बड़ी मछली थी जिसका वजन 294 किलो तक था .
दुनिया की सबसे बड़ी मछली :-
वैसे इस संसार की सबसे बड़ी मछली में सबसे पहले नाम आता है ब्लू व्हेल (Blue Whale ) का . यह 30 मीटर लम्बी यानि की 90 फीट लम्बाई की होती है और इसका वजन 200 टन के बराबर होता है .
जबकि भारी भरकम हाथी का वजन 4 से 7 टन के बीच होता है . इस लिहाज से 40 हाथियों के बराबर एक ब्लू व्हेल का वजन होता है .
एक ब्लू व्हेल वजन = * 40 हाथियों का वजन
One Blue Whale Weight Equal To = Weights of 40 Elephants .
इस लिहाज से ब्लू व्हेल इस संसार में सबसे विशालकाय और वजनी जीव है जो समुन्द्र में रहती है .
इसके दिल के बारे में सुनकर ही आपके होश उड़ जायेंगे .
इसका दिल (Heart ) एक मिनी कार के जितनी साइज़ का होता है जिसका वजन 900 किलो के बराबर होता है .
एक बार धड़कने से ही यह 220 लीटर खून को संचारित करती है .
ब्लू व्हेल के अलावा भी कुछ मछलियाँ बहुत बड़ी मानी जाती है जिसमे व्हेल शार्क , बेस्किंग शार्क , वाइट शार्क , शार्पटेल मोला , हुडविंकर सनफिश , बेलुगा स्टर्जन , टाइगर शार्क है .
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( संसार की सबसे बड़ी मछली ) में आपने इस संसार की सबसे बड़ी मछली के बारे में . यहा हमने आपको खारे पानी की और मीठे पानी दोनों की सबसे बड़ी मछलियों के बारे में बताया है .
30,000 के करीब मछलियों की प्रजाति में सभी मछलियाँ एक दुसरे से अलग है .
आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( Largest and Biggest Fish in The World ) बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे ध्यान से पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा .
ऐसी ही रोचक और ज्ञान भरी पोस्ट के लिए समय समय पर हमारी इस वेबसाइट OMG Gyan in Hindi पर आया करे . हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
जानवरों , पक्षियों और मछलियों से जुड़े रोचक फैक्ट्स
किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स
कंगारू से जुड़े अजीबो गरीब और रोचक हिंदी फैक्ट्स
विश्व में सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या प्रसिद्ध है सामान्य ज्ञान प्रशनावली
एक टिप्पणी भेजें