संसार में सबसे ज्यादा समय तक जीने वाले आदमी और औरत
Most Oldest Man and Woman in The World .
दोस्तों इस दुनिया में जो आया है , वो एक ना एक दिन जायेगा पर कुछ ऐसे लोग होते है जो बहुत सालो तक इस दुनिया में जीवित रहते है . उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होता है और वे 100 से भी सालो तक इस पृथ्वी पर जीवित रहकर मिसाल बनते है .
हालाकि बहुत से लोग इस धरती पर ऐसे भी है जो बहुत ज्यादा उम्र तक जीवित रहते है पर उन तक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पहुंच नही पाता या उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नही होता अपनी सही ऐज बताने का .
इसलिए इस पोस्ट में हम उन्ही सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्तिओ के बारे में बता रहे है जो आधिकारिक तौर पर मान्य है .
आज हम इस पोस्ट में विश्व के सबसे ज्यादा उम्र के लोगो (महिला , पुरुष ) के बारे में जानेंगे .
संसार का सबसे ज्यादा उम्र की वृद्ध महिला
यदि आज तक की सबसे ज्यादा समय तक जीने वाली महिला की बात करे तो सबसे पहले नाम आता है - फ़्रांस की जीन लुईस कैलमेंट का .
ये 122 साल और 164 दिन तक जीवित रही थी . 1997 में इनकी मृत्यु हो गयी . इनके नाम आधिकारिक तौर पर सबसे लम्बे समय तक जीने वाली महिला के नाम का रिकॉर्ड दर्ज है . आज तक यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नही पाया है .
![]() |
फोटो आजतक न्यूज़ |
अभी हाल ही में फ्रांस की नन सिस्टर आंद्रे की मृत्यु हो गयी जो 118 years 73 days तक जीवित रही थी . यदि यह सिस्टर 4 साल ज्यादा जी जाती तो यह रिकॉर्ड टूट सकता था .
दुनिया में इसे कहते है नर्क का द्वार , पास जाते है मर जाता है हर कोई
भारत में सबसे बड़ा , सबसे छोटा क्या है - सामान्य ज्ञान प्रश्नावली GK
दुसरे नंबर पर है - सिस्टर आंद्रे
अभी तक की सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाले महिला का नाम है - सिस्टर आंद्रे (Sister André ) . यह आज तक तक सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाली महिला थी .
फ्रांस की नन सिस्टर आंद्रे 118 years 73 days तक जीवित रही थी .
कोरोना और फ्लू को हराया
सिस्टर आंद्रे ने अपने जीवन काल में जाने कौन कौन सी बीमारियाँ देखी जिसमे से सबसे ज्यादा खतरनाक कोरोना और फ्लू भी शामिल है . आप ताजुब करेंगे कि इतनी ज्यादा वृद्ध अवस्था में भी वे इन बीमारियों से उभर गयी .
फ़्रांस के राष्टपति ने इन्हे अपने देश का गर्व बताया है .
संसार का सबसे ज्यादा उम्र का वृद्ध पुरुष
वेनेजुएला के Juan Vincente Mora 113 साल के है और अभी भी जीवित है . 17 May 2022 को उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ , दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के जीवित व्यक्ति के रूप में .
बता दे कि जुआन विनसेंट 27 May 1909 को जन्मे थे और अभी तक जीवित है . वे अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखते है . उन्होंने बताता कि उनकी लम्बी उम्र का कारण ईश्वर का आशीर्वाद और उनकी दैनिक दिनचर्या है .
वे हर दिन सुबह की सैर पर जाते है और अपने खाने पीने का विशेष ध्यान देते है . हांलाकि वो मानते है की वे शराब का एक पेग रोज पीते है .
जुआन विनसेंट के 41 ग्रैंड चिल्डरन्स, 18 ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स और 12 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स हैं.
![]() |
Photo https://www.euronews.com भारत में सबसे ज्यादा उम्र का व्यक्तिक्या आप जानते है कि भारत में सबसे ज्यादा उम्र तक जीवित रहने वाले व्यक्ति कौन था ? हालाकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम नही है पर ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी उम्र को लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जाँच करेगा और यदि जांच सही साबित हुई तो उनके नाम दुनिया के सबसे ज्यादा साल तक जीवित रहने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज हो जायेगा . बता दे कि भारत के फिरोजुद्दीन मीर वो व्यक्ति है . एक सरकारी डॉक्यूमेंट में उनकी जन्मतिथि 10 मार्च 1872 बताई गयी है . इस तरह उनकी उम्र 141 साल की हो गयी है . पढ़े :- भारत का सबसे रहस्मई पत्थर महाबलिपुरम में , देखकर चौंक जाते है लोग भारत में काशी के स्वामी सिवनंदा भी करेंगे दावावाराणसी के योग पथ पर जीवन जीने वाले स्वामी सिवनंदा भी जल्द ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है . इनकी उम्र वे 122 साल बताते है . यदि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में वे सही उतरे तो भारत के स्वामी सिवनंदा संसार के सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति बन जायेंगे . |
Conclusion (निष्कर्ष )
दोस्तों इस पोस्ट (Who is most aged Man Woman in the world ) में हमने आपको संसार के सबसे ज्यादा उम्र के लोगो के बारे में बताया जो अभी भी जीवित है .
इस दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र वाला व्यक्ति जो अभी जीवित है वो वेनेजुएला के जुआन विनसेंट है जबकि महिलाओ में सबसे ज्यादा उम्र पाने वाली जापान की कने तनाका है .
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी , इसलिए इसे अपने दोस्तों , रिश्तेदारो के साथ जरुर शेयर कीजियेगा .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
एक टिप्पणी भेजें