मौत का दरवाजा जहाँ जाने पर मर जाता है हर जीव जंतु पक्षी 

 दुनिया में ऐसे रोंगटे खड़े कर देने वाली जगहे है जहा की मान्यताओ की बाते आप सुने तो आपके होश उड़ जाये . 

ऐसा कुछ है Gate Of Hell से जुड़ा हुआ . हममें से ज्यादतर लोग इस साइंस की दुनिया में खतरनाक मान्यताओ को अन्धविश्वास समझते है . पर गेट ऑफ़ हेल नाम की इस जगह पर जब एक नही बल्कि सैकड़ो मोते होने लगी तब यहा से जुडी मान्यता सच्ची लगने लगी . 

Gate OF hell ka Saccha in Hindi

वास्तव में धरती पर एक ऐसी जगह थी जो देखने में सामान्य लगती थी , ना ही किसी तरह की कोई डरावनी आवाजे आती थी . पर यदि कोई व्यक्ति इस जगह के एक गुफा मंदिर के पास जाना चाहता तब रहस्मई तरीके से उसकी मौत हो जाती थी . 

क्या होता है उस मौत का कारण ? क्या यह किसी मान्यता को लेकर थी या फिर इसके पीछे कोई साइंस है . 

ऐसे बहुत से सवालो के जवाब देने के लिए हम यह पोस्ट आपके लिए लाये है जिसका नाम है - गेट ऑफ़ हेल का सच्च - Truth Behind Mysterious Place Gate Of Hell

पढ़े :- 40 की उम्र में महिला ने दे दिए 44 बच्चो को जन्म - जाने कैसे संभव हुआ यह 

पढ़े :- सामान्य ज्ञान GK - भारत में सबसे बड़ा , सबसे छोटा , सबसे लम्बा क्या है - प्रश्नावली 

कहाँ है नरक का द्वार - गेट ऑफ़ हेल ?

यह जगह  तुर्की के प्राचीन शहर हेरापोलिस में है . मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहा बहुत सी रहस्मई मौत का खुलासा भी हुआ है . यानी की जैसा इस जगह का नाम है वैसे ही परिणाम भी इस मंदिर के साथ जुड़े है . 

ऐसी रिपोर्ट के बाद लोग इस जगह जाने से भी कतराते है . 

gate of hell turkey
Photo : Zeenews

क्यों कहते है इसे नर्क का द्वार - Gate Of Hell

इस जगह को मौत का द्वार और नरक का द्वार कहा जाता है . क्योकि यहा जो भी आता है वो ज़िन्दगी को छोड़कर  मौत के रास्ते पर चला जाता है . 

वैसे तो यह यूनानी देवताओ का मंदिर है पर स्थानीय लोग बताते है कि उनके देवता इसी जगह  से सांसे लेते है . ये सांसे किसी भी जीवित व्यक्ति और जानवर के लिए सही नही है . 
 इसलिए यहा किसी को भी नही आना चाहिए . ऐसा उनके देवता भी चाहते है . 

gate of hell
Photo : Zeenews

पर फिर भी कोई इस नियम को तोड़कर इस जगह आता है तो देवताओ की सांसो से निकली हवा को सूंघ कर मर जाता है . 

इसी कारण इस जगह पर मृत्यु की निश्चिता को देखते हुए इसे Gate Of Hell या मौत का द्वार कहा जाता है . 

किसकी मृत्यु निश्चित है ?

यहा के स्थानीय लोग इसे अपने यूनानी देवता का मंदिर मानते है और उनके अनुसार यहा हर जीवित जीव के आने पर रोक है . यदि कोई व्यक्ति , पशु पक्षी भी इस मंदिर के परिसर में आना चाहते है तो उनकी मृत्यु निश्चित है . 

यही कारण है कि जो भी आदमी इस मंदिर परिसर के अन्दर बनी गुफा के पास गया है वो वापिस नही आ पाया है . 

सिर्फ व्यक्ति ही नही यदि कोई पशु पक्षी भी इस गुफा के करीब चले जाये तो भी उनकी मौत पक्की है .

भारत के इस रहस्मई पत्थर की कहानी है अजीब , दूर दूर से आते है लोग 

मौत का कारण वैज्ञानिक नजरिये से

वैज्ञानिको ने जब इस जगह (गेट ऑफ़ हेल ) पर अपना शोध किया तो उन्हें अपने लेवल पर इस बात का जवाब मिल गया . वे जान गये कि क्यों यहा आते ही लोगो के प्राण निकल जाते है . उन्होंने इसके पीछे सिंपल सी साइंस का नियम दे दिया जो लोगो के श्वशन क्रिया से जुडी हुई है . 

gate of hell - turkey yunani devta
zeenews 

साइंटिस्ट टीम  के अनुसार इस गुफा में निचे की तरफ एक बहुत बड़ा रिसाव है जिसमे से कार्बनडाई ऑक्साइड गैस निकलती है . यह गैस जानलेवा होती है और यदि कोई व्यक्ति इस गैस में थोड़ी देर भी ब्रेअथिंग कर दे तो उसकी मृत्यु हो जाती है . 

इस तरह यह वास्तविक बात है कि यहा आने वाले लोगो की मौत पक्की है और वो भी इसी जगह पर . 

अब हजारो साल बाद इस मौत की पहेली को वैज्ञानिको ने अपने शोध से सुलझा दिया है . 

दुनिया की सबसे बड़ी मछली मिली - रातो रात वायरल हो गयी 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो दोस्तों इस रहस्मई जगह से जुड़ी पोस्ट (Kya Hai Gate Of Hell in Hindi )  के माध्यम से आपने अजब गजब न्यूज़ में आज जाना एक ऐसी जानलेवा जगह के बारे में जहा जाने पर इंसान क्या , पक्षी , पशु सभी की मौत हो जाती है . इस जगह को नर्क का द्वार या नरक का दरवाजा कहा जाता है . 

हमने विस्तार से आपको बताया कि नरक का द्वार कहाँ है ? साथ ही आपने जाना कि यहा जाने वाला जीव क्यों मर जाता है . 


Post a Comment

और नया पुराने