महिला की उम्र 40 , बच्चे 44 और फिर भाग गया पति छोड़कर
हर महिला का एक सपना होता है कि वो माँ बने और इस जीवन के चक्र को बढ़ाये . पर कुछ ऐसी महिलाये होती है जो इस काम में भी कुछ ऐसा कर जाती है की लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाती है .
ऐसा ही कुछ अफ्रीकन एक महिला ने कर दिया है जो अपनी उम्र से ज्यादा बच्चो को जन्म दे चुकी है .
एक महिला जिसकी उम्र है 40 साल पर उसके बच्चो की संख्या सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे , आप कहेंगे यह महिला है या बच्चे पैदा करने की मशीन . जी हां
40 साल की खुद की उम्र में इसने 44 बच्चे पैदा कर दिए .
![]() |
Photo : Getty images |
कौन है यह महिला
यह महिला मरियम नबातांज (Mariam Nabatanzi ) है अफ्रीका के युगांडा की रहने वाली है . 40 साल की उम्र में 44 बच्चो को जन्म देने वाली इस महिला की कहानी बिलकुल अलग है जो आपको चौंका देगी .
शादी और बच्चे
बताया जाता है कि मरियम जब सिर्फ 12 साल की थी तब उसकी शादी कर दी गयी थी , शादी के एक साल भी उसने पहले बच्चे को जन्म दे दिया था .
कैसे संभव हुए इतने बच्चे
इस महिला की फर्टिलिटी दूसरी महिलाओ की तुलना में बहुत तेज है . इसने एक साथ कई बच्चो को जन्म दिया है , यही कारण है कि ये सिर्फ 40 साल की उम्र में 44 बच्चो की माँ बन चुकी है .
डॉक्टर की जांच में पता चला की मरियम का अंडाशय दूसरी महिलाओ की तुलना में बहुत बड़े है और इस कारण यह एक बार में एक से ज्यादा बच्चे पैदा कर सकती है .
यही कारण है कि सिर्फ 14 बार प्रेगेंट होकर भी इस महिला ने 44 बच्चे पैदा कर दिए .
इसने एक बार में 5 बच्चो को 4 बार जन्म दिया , 5 बार तीन बच्चो को , 4 बार जुड़वाँ बच्चो को और एक बार एक बच्चे को जन्म दिया .
- 5 Childs - 4 Times = 20
- 3 Childs - 5 Times = 15
- 2 Childs - 4 Times = 8
- 1 Child - 1 Time = 1
टोटल 44 Childs
जिसमे से 6 बच्चे मर गये . अब इसके जीवित बच्चो की संख्या 38 है जिसमे 20 लड़के और 18 लडकियां है .
भाग गया पति
जब इतने सारे बच्चे पैदा हो गये तो गौरतलब है कि परिवार का पेट भरने के लिए पैसो की भी बहुत जरुरत होगी .
घर परिवार के खर्चे बहुत बढ़ गये . इस महंगाई के दौर में दो बच्चो को पालना ही बहुत महंगा हो जाता है , ऐसे में 44 बच्चो का पेट भरना कितना भारी होता होगा .
इन सब चीजो को देखते हुए इस महिला का पति 2016 में ही अपनी पत्नी मरियम को छोड़कर भाग गया .
सिर्फ भागा ही नही बल्कि उसे लूट ही गया . उसके उस घर में रखे सभी पैसे , गहने और महँगी चीजो को अपने साथ ले गया .
आज अकेले ही पाल रही है . वह अपने बच्चो का पेट भरने के लिए तरह तरह के काम कर चुकी है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने अजब गजब न्यूज़ में आज जाना एक ऐसी महिला के बारे में जिसके सिर्फ 40 साल की उम्र में 44 बच्चो को जन्म दे दिया था .
यह महिला किस तरह दूसरी महिलाओ से अलग है .
एक टिप्पणी भेजें